BREAKING

Jaunpur News: फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

Jaunpur News: Dead body of a youth found hanging from the noose.

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। शेरपुर गांव में बुधवार को घर से कुछ दूरी पर खेत में पाही के कमरे में एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता शव पाये जाने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। घटना को लेकर स्वजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।  गांव निवासी 18 वर्षीय अंकुश पाल पुत्र विकास मंगलवार की शाम नित्य की तरह भोजन कर घर के से लगभग सौ मीटर दूर पाही पर सोने चला गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: टीडी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक स्व. इंद्र बहादुर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

 सुबह 10 बजे तक वह घर नहीं आया तो स्वजन खोजते हुए पाही पर पहुंचे। आवाज़ देने और कुण्डी बजाने के बाद भी भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दरवाजा तोड़ दिए। अंदर का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंकुश का शव छत की हूक से रस्सी के फंदे से लटक रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। घटना के पीछे क्या कारण है इस पर स्वजनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि पीएम के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें