BREAKING

Jaunpur News: हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव संपन्न, मेधावी छात्र व शिक्षक सम्मानित

विनय सिंह​ @ नया सवेरा 

चंदवक, जौनपुर।  ​विकास खंड डोभी के सभागार में 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे'कार्यक्रम  आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिंह प्रमुख प्रतिनिधि, डोभी , विशिष्ट अतिथि बीडीओ नंदलाल कुमार, सीडीपीओ प्रशान्त कुमार सिंह व आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकान्त सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकान्त सिंह ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और इसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रारंभिक विकास की नींव आंगनवाड़ी और प्री-प्राइमरी शिक्षा के सशक्त समन्वय पर टिकी है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोरी करने वाला गिरफ्तार

उन्होंने 5 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का बाल वाटिका में नामांकन तथा  नियमित उपस्थिति के संबंध में अभिभावकों को प्रेरित किया। एआरपी राकेश सेठ  ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों व डोभी ब्लॉक की प्रगति पर अपने विचार साझा किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षिका नम्रता सिंह ,सत्यभान सिंह, संजय सिंह, आभा सिंह, विनोद कुमार, शमशेर आलम और पंकज कुमार यादव को सम्मानित किया गया। ​मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है। उन्होंने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से ही डोभी ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में अग्रणी बनेगा। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक रघुवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें