BREAKING

Jaunpur News: देश और दुनिया वीर साहिबजादों के त्याग और बलिदान को स्मरण कर रही है : सीएम योगी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा मुख्यमंत्री आवास से वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कीर्तन समागम में सहभागिता की गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए इसे भारत की सनातन एवं सिख परंपरा की गौरवशाली विरासत बताया। उन्होंने कहा कि आज देश और दुनिया वीर साहिबजादों के त्याग और बलिदान को स्मरण कर रही है।

उक्त कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, की उपस्थिती में सरदार नवनीत सिंह, सतवंत सिंह, गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह, सतनाम सिंह, जिऊपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों, और उपस्थित बच्चों द्वारा देखा गया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव संपन्न, मेधावी छात्र व शिक्षक सम्मानित

जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन हमारे राष्ट्र के लिए अत्यंत संवेदनशील एवं प्रेरणादायी है। आज के ही दिन गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह ने अपने धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी। आज उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वीर बाल दिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसे जनपद में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह दिवस हमें यह संदेश देता है कि यदि हम धर्म के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की सेवा करें, तो हमारे कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे। हम सभी को उन छोटे-छोटे बच्चों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का जज़्बा विकसित करना चाहिए। राष्ट्र उन वीर बच्चों का सदैव आभारी रहेगा। वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रोबेशन विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में स्लोगन, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत आज जिलाधिकारी द्वारा विजेता बच्चों को उपहार एवं सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय, मुरलीधर गिरी, प्रतिभा सिंह, नीता वर्मा, बबीता, सहित एनसीसी कैडेट अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें