Jaunpur News: सीएचसी सुजानगंज पर चीफ फार्मासिस्ट का किया गया स्वागत
स्वास्थ्य विभाग में 36 वर्ष सेवा देने के पश्चात हुए सेवानिवृत्ति
गंगेश बहादुर सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सीएचसी सुजानगंज पर कार्यरत शिवकुमार सिंह (एसके सिंह) चीफ फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत हुए। आपको बता दें कि एसके सिंह निवासी बस्ती जिला ने सन 1989 में महिला चिकित्सालय मुंगराबादशाहपुर में फार्मासिस्ट के पद पर कार्य भार संभालते हुए सीएचसी सतहरिया तथा पदोन्नति होकर सीएचसी सुजानगंज पर चीफ फार्मासिस्ट के पद से 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत हुए। इन्होंने स्वास्थ्य विभाग को 36 वर्ष तत्परता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: साइकिल से डिवाइडर पार रहें अधेड़ को बाइक सवार ने मारी टक्कर हालत गम्भीर, बाइक सवार की मौत
इसके संदर्भ में चिकित्सा अधीक्षक सुजानगंज डा. सुनील पांडे ने सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए चीफ फार्मासिस्ट एसके सिंह को सम्मानित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार का सदस्य बिछड़ने पर बड़ा दुख होता है। एसके सिंह चीफ फार्मासिस्ट के पद पर कार्य करते हुए सिंह साहब ने एक मिसाल कायम किया। इनके कार्यकाल में किसी प्रकार का कोई शिकवा शिकायत नहीं आया इनका भविष्य उज्जवल रहा है। इसी क्रम में डॉ़ देवेंद्र पाल, डॉ. पुनीत कश्यप के साथ सीएचसी का पूरा स्टाफ भावभीनी विदाई किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)