Jaunpur News: गरीब असहाय महिला व पुरुष से लेकर दिव्यांगो को कम्बल व चप्पल किया वितरण
रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव के जलालपुर कस्बे में मंगलवार के दिन द मर्सी कल्ब के बैनर तले पांच सौ से ज्यादा गरीब असहाय जिसमें महिला व पुरुषो से लेकर दिव्यांगो को द मर्सी कल्ब ने हर साल की तरह हर्ष उल्लास के साथ ठंड की मौसम में कम्बल से लेकर पैरों में पहनने के लिए चप्पलों का वितरण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन द मर्सी कल्ब के चेयरमैन एजाज अहमद के अंतर्गत किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि डाक्टर आर पी विश्वकर्मा जी थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता में प्रदीप सिंह रहे कार्यक्रम का संचालन भुल्लन भारती ने किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सेंध काटकर चोर उठा ले गए आभूषण
कम्बल वितरण के कार्यक्रम केराकत के उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी जलालपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर व थानाध्यक्ष जलालपुर के साथ द मर्सी कल्ब के पदाधिकारी के रूप में कोषाध्यक्ष सरिता देवी, कमेटी सचिव मुगना देवी, उपाध्यक्ष प्रेम बहादुर, कार्यालय प्रभारी दिलबहार, कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष हर्षू सिंह प्रवेश कुमार नीरु अहमद, अशोक कुमार, डाक्टर अकील अहमद उमेश कुमार, विशाल, प्रेम बहादुर के साथ साथ द मर्सी कल्ब के सहयोग में स्वयं सहायता समूह से लेकर अन्य सहायता समूह के सदस्य व सैकड़ों ग्रामीण व बाजार वासी उपस्थित रहे।
वहीं इस कार्यक्रम में थानाध्यक्ष जलालपुर ने लोगों को सचेत रहने की जानकारी दी कि अपने आस-पास की निगरानी किया करें ताकि पुलिस और आप लोगों की सहायता से लोगों की सुरक्षा हो सके तो वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी ने लोगों को जागरूक किया किया कि कोई भी समाज से छोटी व बड़ी समस्या जो थानों से लेकर कोर्ट तक नहीं हो पाती है तो इसके लिए सरकार ने एक अलग कोर्ट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की आफीस है जिसमें दोनों पक्षों का काफी लम्बीत समय से मुकदमा चल रहा है तो इस कोर्ट में आकर दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराया जा सके ताकि लम्बे समय का मुकदमा कि निस्तारण हो सके। तो वहीं जलालपुर के खंड विकास अधिकारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि लोगों को नाली शौचालय सड़क व आवास से लेकर अन्य कोई विकास खंड के अंतर्गत कोई भी समस्या होती है। तो आप लोग हमारे पास आकर अपनी समस्या को अवगत कराये ताकि हम उन सारी समस्याओं को पुरी तरह से दुर करें।



