BREAKING

Jaunpur News: डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं–जौनपुर मार्ग पर स्थित ऊंचनी कला गांव के पास मंगलवार सुबह एक बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कोइरौना थाना क्षेत्र के धनतुलसी ऊपरवार गांव निवासी युवक के रूप में हुई। वह गोरखपुर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था और मंगलवार की सुबह घर से गोरखपुर के लिए निकला था। ऊंचनी कला के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में युवक की मौत हुई है, परिजनों की ओर से अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें