BREAKING

Jaunpur News: जनपदस्तरीय दिव्यांग विद्यार्थी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को समग्र शिक्षा (माध्यमिक) जौनपुर के सौजन्य से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामदयालगंज के प्रांगण में जनपदस्तरीय दिव्यांग विद्यार्थी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता- 2025 का  भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों की खेलकूद एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं जैसे - बनाना रेस, म्यूजिकल चेयर्स, निबंध चित्रकला, गायन, कविता-पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जनपद भर के प्रतिभावान दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, एवं जिला अन्य पिछड़ा वर्ग अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री अनीता, सह-जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार यादव, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा डॉ राजन सिंह तथा असिस्टेंट लेबर कमिश्नर देवव्रत यादव ने अपनी उपस्थिति से इस समारोह को भव्य बना दिया। सभी गणमान्य अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के बाद सर्वप्रथम बनाना रेस हुई।

इसके बाद म्यूजिकल चेयर्स में सभी दिव्यांग बच्चों के जुझारूपन ने सभी का मन मोह लिया। पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषयक निबंध एवम् चित्रकला स्पर्धा में भी बच्चों ने पूरे मनोयोग से भागीदारी दी और बहुत रोचक चित्र बनाये। गायन और कविता पाठ में बच्चों के प्रदर्शन की सभी ने खूब तारीफ की।

सभी गणमान्य अतिथियों ने दिव्यांग जनों के प्रोत्साहन एवं कौशल संवर्धन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवम उन्हें शासन की दिव्यांगजन हितकारी योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया। दिव्यांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने बताया कि जो बच्चे सुनने की क्षमता से दिव्यांग हैं उन्हें श्रवण मशीन निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। सह-जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने दिव्यांग बच्चों के प्रति सभी की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला एवं सभी विद्यालय प्रशासनों से अपील की कि अपने विद्यालय में दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए उनके भविष्य को बेहतर करने की ओर ध्यान दें। प्रधानाचार्य आलोक सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: मनीष तिवारी ने पालक मंत्री आशीष शेलार से की SRA शुल्क माफ करने की मांग


कार्यक्रम के संचालन में सी पी पाठक, सृजन सिंह एवं धीरज सिंह रहे। खेल गतिविधियों में अध्यापक राजीव सिंह, निखिल सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, सुबास सिंह, बसंत पाल, सुधाकर यादव, रोहित सिंह, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे। स्पेशल एजुकेटर के रूप में – प्रवीण शंकर श्रीवास्तव, संदीप सिंह और खुशबू पटेल की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। 

पुरस्कार के रूप में विजेताओं को स्वर्ण-रजत-कांस्य पदक, लंच बॉक्स एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम निम्नवत् रहे-

बनाना रेस : प्रथम- शिवानी सोनकर (आदर्श ई का इटाये), द्वितीय – राजलक्ष्मी पाठक (राज कॉलेज) तृतीय- अंकिता चौहान(महाराणा प्रताप ई का रामदयालगंज) 

म्यूज़िकल चेयर्स: प्रथम- अंकिता चौहान (महाराणा प्रताप ई का रामदयालगंज), द्वितीय - शिक्षा मौर्य (राज़ कॉलेज), तृतीय- आकृति (आदर्श ई का इटाए)

चित्रकला प्रतियोगिता: प्रथम - शिक्षा मौर्या(राज़ कॉलेज), द्वितीय- वैष्णवी( जानता ई का मछली शहर), तृतीय- शिवानी सोनकर (आदर्श ई का इटाए)

हॉकी बॉल हिट – प्रथम- आदर्श सरोज (कल्पना इंटर कॉलेज मडियाहू) , द्वितीय- आदर्श, (गाँधी स्मारक ई का) तृतीय- अर्जुन सरोज प्रेमशंकर ई का मडियाहू)

 गायन प्रतियोगिता: प्रथम  शालू गौतम (आदर्श ई का इटाए); द्वितीय- शिक्षा मौर्य (राज़ कॉलेज जौनपुर); तृतीय - आकांक्षा यादव (दुर्गदेव जानता ई का गद्दोपुर)।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें