BREAKING

Jaunpur News: अब सहायक विकास अधिकारी नाम से संबोधित किए जाएंगे विकास खण्डो में तैनात एडीयो

34 वर्ष के बाद सहायक विकास अधिकारी आई एस बी का पद नाम बदलकर ए.डी.ओ.(आर.डी ) होने से ग्राम में विकास विभाग के ए. डी.ओ.को विभागीय पहचान मिलेगी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्डो में ग्राम्य विकास विभाग के ए डी ओ की तैनाती हुआ करती है, जिन्हें सहायक विकास अधिकारी (उद्योग सेवा और व्यवसाय) या एडीओआईएसबी के पदनाम से संबोधित किया जाता रहा है। वस्तुतः वस्तुत उद्योग सेवा और व्यवसाय से ग्राम विकास विभाग के एडीओ का दूर-दूर तक कोई नाता समझ में नहीं आ रहा था। जनता की इन्हीं कठिनाइयों को देखते हुए विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने अपने पत्र 1/1186 911/ 38-3-2025 दिनांक 26 दिसंबर 2025 के द्वारा सहायक विकास अधिकारी (उद्योग सेवा और व्यवसाय) के पदनाम को परिवर्तित कर सहायक विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास) किए जाने का आदेश निर्गत किया है।  शासन के इस निर्णय से ग्राम विकास विभाग में खुशी की लहर है। सभी एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास सौरभ बाबू, आयुक्त ग्राम्य विकास गौरीशंकर प्रियदर्शी एवं सभी विभागीय अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता पूर्ण आभार व्यक्त किया है। जनपद जौनपुर के ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ फूलचन्द कनौजिया ने ग्राम विकास के सभी सदस्यों को विभागीय पहचान बनाने के लिए बधाइयां देते हुए भविष्य में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाचार पत्र विक्रेता पत्रकार जगदम्बा पाठक के अनुज के निधन पर जताया गया शोक

जनपद जौनपुर के  धन्नजय सिंह,रामराज, राकेश रोशन श्रीवास्तव, विनोद सहाय श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, ब्रह्मानंद, अमर बहादुर, आनन्द मिश्र, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, राजेश यादव, राकेश मणि त्रिपाठी,अमलेश चौबे, अरुण कुमार यादव, दीप कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार मिश्र,राजेश पाल, रामजी सिंह, दीपक शर्मा, अरुण कुमार सिंह, राजेश राम, आनंद प्रकाश त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार राय, आजाद कुमार यादव, इंद्रजीत पाल, कृतिका मिश्रा, कृष्ण चंद्र यादव, अमित सिंह ,मोहम्मद शाहीद, संदीप यादव, पूजा सोनी, अनूप दीक्षित, राजेश चौधरी, अविनाश सिंह, रामकृष्ण पाल जिला मंत्री, रवि शंकर, सुरेश चंद, आलोक सिंह आदि सभी सहायक विकास अधिकारी आईएसबी एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने अपने संदेशों के माध्यम से सरकार के इस निर्णय के प्रति प्रसन्नता पूर्ण आभार व्यक्त किया है।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें