Jaunpur News: बाबा साहब के सिद्धांतों को जीवन में अपनायें
पीयू में मनाया गया भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने हमारे संविधान में न केवल अधिकारों को समाहित किया बल्कि कर्तव्यों का भी उल्लेख किया है। हमारा संविधान विश्व के सबसे सुंदर और प्रभावी दस्तावेजों में से एक है। बाबा साहब को श्रद्धांजलि तभी दी जा सकती है जब विद्यार्थी शिक्षित बनेंगे और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे, तभी सही मायने में देश का विकास संभव हो सकेगा।
विधि विभाग के निदेशक डॉ विनोद कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक न्याय और समानता के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका जीवन हमें अपने अधिकारों के साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझने और निभाने का संदेश देता है।
जनसंचार विभाग के डॉ सुनील कुमार ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को सतत् जन-जन तक पहुंचाना जनसंचार का परम कर्तव्य है। हमें उनकी सोच को समकालीन संदर्भ में प्रस्तुत करना चाहिए।
रज्जू भैया संस्थान के डॉक्टर नितेश जायसवाल ने कहा कि आज के युवाओं को बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाकर जीवन में न्याय, समानता और स्वाभिमान के मार्ग पर चलना चाहिए। यह दिवस हमें उनके संघर्षों को स्मरण करा कर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर देता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सपा ने हमेशा उड़ाई संविधान की धज्जियां : केशव प्रसाद
विधि विभाग के डॉ अनुराग मिश्रा ने कहा कि संविधान के माध्यम से लोकतंत्र के अंतिम नागरिक तक न्याय पहुंचाना बाबा साहब की सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमें इसका सम्मान करते हुए संविधान की भावना को स्थापित करना चाहिए।
फार्मेसी विभाग के डॉ राजीव कुमार ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को अपनाकर हम हर क्षेत्र में समानता और न्याय सुनिश्चित कर सकते हैं। इस मौके पर सभी ने बाबा साहब के आदर्शों और शिक्षाओं का अंगीकार करने तथा उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से जुड़े शिक्षक विद्यार्थी, कर्मचारी उपस्थित थे।
संचालन गौरव कुंद्रा और धन्यवाद ज्ञापन अजीत राव ने किया। अंत में परीक्षा नियंत्रक और शिक्षकों ने अंबेडकर प्रतिमा परिसर में पौधरोपण किया।


