Jaunpur News: अनशन से पहले 'अन्ना' हाउस अरेस्ट
चेतन सिंह @ नया सवेरा
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर अनशन की घोषणा करने वाले घाटमपुर गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह ‘अन्ना’ को बीती रात पुलिस ने उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया। अन्ना ने मंडी परिषद, ग्रामीण अभियंत्रण व सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित सड़कों की बीते 25 वर्षों से मरम्मत न होने का आरोप लगाते हुए सोमवार से कलेक्ट्रेट में अनशन की चेतावनी दी थी। बताया जा रहा है कि, 29 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जौनपुर कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। अन्ना ने इसे जनता की आवाज दबाने की कार्रवाई बताते हुए कहा कि, वह मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन करेंगे। मामले को लेकर राजनीतिक व सामाजिक हलकों में चर्चा तेज है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का बलिया व आजमगढ़ में आयोजन

