BREAKING

Jaunpur News: प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का बलिया व आजमगढ़ में आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News:  खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 कुश्ती संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 11 जनवरी, 2026 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में तथा प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 जनवरी, 2026 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ठगी के 5 लाख रुपए साइबर क्राइम पुलिस ने कराए वापस

उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के जूनियर बालक/बालिका कुश्ती खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 31 दिसम्बर 2025 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित कुश्ती खिलाड़ी ही दिनांक 02 जनवरी, 2026 को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, जो डॉ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा, वाराणसी में प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगे। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा, मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा जन्म प्रमाण एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ, हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। चयन परीक्षण में प्रतिभाग हेतु खिलाड़ी की जन्म तिथि वर्ष 2006 से 2008 के मध्य होना चाहिए तथा 2009 में जन्मे खिलाड़ी भी अपने माता-पिता की सहमति से प्रतिभाग कर सकते हैं। जूनियर बालिका कुश्ती फ्री-स्टाईल का निर्धारित भार वर्ग- 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 67, 68, 72, 76 किग्रा0 तथा जूनियर बालक कुश्ती फ्री-स्टाईल का भार वर्ग- 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा0 एवं जूनियर बालक कुश्ती ग्रीको रोमन बालक वर्ग का भारवर्ग-  55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 व 130 किग्रा0 होना चाहिए।

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन


JAUNPUR FITNESS GYM 📍UTSAV MOTEL WAZIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️ +91-9119844009, 9580485070
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें