Jaunpur News: योग गुरु बाबा रामदेव ने 15 योग शिक्षकों को मुख्य योग शिक्षक की उपाधि देकर किया दीक्षित
योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों से जन-जन को बनायेंगे स्वस्थ
सभी संभव दिशाओं में फैलेगा योग : अचल हरीमूर्ति
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के दिशा निर्देशन में लोहिया पार्क में 60 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले 15 योग शिक्षकों को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर को देकर इन्हें मुख्य योग शिक्षक की उपाधि देते हुए दीक्षित किया गया है। पतंजलि योगपीठ में 5 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर में प्रातः 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का कठिन प्रशिक्षण देते हुए सभी साधकों का विविध प्रकार के परीक्षाओं से गुजारते हुए मुख्य योग शिक्षक का प्रमाणपत्र दिया गया। श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया कि ऐसे मुख्य योग शिक्षकों के माध्यम से जन-जन को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए एक महाअभियान का स्वरूप देते हुए आसन, ध्यान और प्राणायामों को लोगों को बताकर उनके जीवन शैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों में पंचकर्म, षट्कर्म के साथ समुचित आहार चिकित्सा की भी जानकारियां लोगों को दिया जाएगा।
मुख्य योग शिक्षकों में राजन सिंह, वृतधारी शुक्ला, अनिल यादव, दीपक मौर्य, विरेन्द्र प्रताप यादव, चन्द्रशेखर सिंह, अंकित तिवारी, उत्तम जायसवाल, रामाकांत यादव, जितेन्द्र कुमार, सुजीत कुमार,जवाहर सिंह, चन्द्रजीत यादव, लालबहादुर, बृजेश यादव और शिवम सिंह हैं। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शंभुनाथ, शशिभूषण, डॉ हेमंत कुमार, सरिता सिंह, प्रियंका राजपूत, राजकुमार, जगदीश, अर्जुन सिंह, त्र्यंबकम मिश्रा, क्षमा सिंह, अरविन्द कुमार, सिकंदर और रामकुमार के साथ अनेक पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य योग शिक्षकों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करते हुए जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताईं है।
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)