Jaunpur News: हादसे में दो दोस्तों की मौत, परिवारों में कोहराम
निजी बस की चपेट में आने से हुआ हादसा
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र के रसकेपुर बाजार में मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे निजी बस की चपेट में आने से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि एक मोटरसाइकिल से 28 वर्षीय इस्लाम पुत्र मोहर्रम शाह निवासी बाउद्दीनपुर तेजीबाजार और 30 वर्षीय मनोज मिश्रा पुत्र स्व. प्रदीप मिश्रा दोनों दोस्त अपने घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर रसकेपुर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान वह तेज रफ्तार निजी बस की चपेट में आ गए। हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए तत्काल एम्बुलेंस बुलाई और दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया जबकि इस्लाम को भर्ती कराया गया। थोड़ी ही देर में इस्लाम ने भी दम तोड़ दिया। इधर, पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: योगी सरकार की विकास की गति पर सवार बरेली, फिर से टॉप-3 में पहुंचा जिला
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)