Jaunpur News: जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के नेतृत्व में जनपद स्तर से लेकर प्रत्येक बूथ स्तर तक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अन्तर्गत मतगणना प्रपत्र भरने हेतु जागरूक करने के लिए मुनादी करायी जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सभी ईआरओ, एईआरओ, नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण कराते हुए डिजिटाइजेशन के कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जनपद में सभी तहसीलों में विशेष पुनरीक्षण कार्य की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है और इसके साथ ही नियमित रूप से राजनैतिक दलों को अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मिशन मोड में चल रहा SIR का काम, डीएम लगातार कस रहे अफसरों के पेंच
बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण अभियान मोड में संचालित है। डिजिटाइजेशन कार्य को तेजी से पूरा करने हेतु अतिरिक्त संसाधन लगाए गए हैं। लाउडस्पीकर और माइक अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित करते हुए उनको प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
