BREAKING

Jaunpur News: ज्ञान को देने वाला है श्रीमद्भागवत: प. राजेश्वर प्रसाद मिश्र

Jaunpur News Shrimad Bhagwat is the giver of knowledge Pt. Rajeshwar Prasad Mishra

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। स्थानीय ग्रामसभा सुंगुल पुर में आचार्य प. राजेश्वर प्रसाद मिश्र ने मुख्य यजमान डॉ राजमणि मिश्र के यहाँ आयोजित कथा के चौथे दिन कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के मोक्ष का रास्ता प्रशस्त होता है,बड़े भाग्य से मानव जीवन हम लोगों को प्राप्त हुआ है। श्रीमद्भागवत पुराण को मोक्ष ग्रंथ भी माना गया ह।आचार्य जी ने नैमिषारण्य तीर्थ का उल्लेख करते हुए कहा कि पांच हजार साल पहले कथा सुनने का सौभाग्य शुक तीर्थ में परीक्षित को हुआ था।पांच हजार साल से यह सिलसिला चलता आ रहा है।

Jaunpur News Shrimad Bhagwat is the giver of knowledge Pt. Rajeshwar Prasad Mishra

यह कथा कोटि कोटि लोगो को मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है।आचार्य जी ने राजा बलि और बामन की  कथा को  सुनाया, यह कथा भगवान विष्णु के पांचवें अवतार बामन की है,जिन्होंने राजा बलि को उनके दान की परीक्षा लेने के लिये एक  छोटे से ब्राह्मण रूप में अवतार लिया था।इस कथा से यह शिक्षा मिलती है कि दान और त्याग की भावना से बड़ा से बड़ा कार्य किया जा सकता है।श्रोता के रूप में यजमानडॉ राजमणि मिश्र सत्यवती मिश्रा,शेषमणि उर्मिला मिश्रा,कमलेश बीना मिश्रा,स्वतंत्र पूनम मिश्रा,सर्वेंद्र श्रुति मिश्रा, मिथिलेश मधुरेश मिश्रा,डॉ संतोष तिवारी,मध्यमा तिवारी,अवधेश मिश्रा,कृष्ण कुमार ममता मिश्रा, सत्येंद्र उपाध्याय,डॉ समर बहादुर सिंह  सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें