Jaunpur News: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, विभिन्न मामलों में 6 गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जफराबाद पुलिस ने अश्लील इशारे व फब्तियां कसने वाले तीन मनचलों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह को कस्बे के मुख्य बाजार में, एसआई अनिल यादव को राजकीय बालिका विद्यालय के पास और एसआई जयदीप को जमैथा के अखड़ो घाट पुल के पास मय एन्टी रोमियो फोर्स के साथ तैनात रहकर शोहदों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह ने हमराहियों दुर्गेश पाण्डेय आदि के साथ कस्बे के मुख्य बाजार से राजन चौहान पुत्र जयदीप चौहान निवासी मलक बहादुरपुर को फब्तियां कसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसआई अनिल यादव ने हमराहियों के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने छात्राओं पर अश्लील इशारे करने वाले मनचले पप्पू यादव पुत्र बांकेलाल यादव निवासी काजीअहमदनूर कस्बा जफराबाद और एसआई जयदीप ने हमराहियों के साथ अखड़ो घाट पुल के समीप मनचले सुनील यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी तरीयारी थाना केराकत को महिलाओं पर फब्तियां कसते तथा अश्लील गाना गाते समय गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें | Prayagraj News: प्रधानाचार्य कैप्टन एसएन दुबे को दैनिक जागरण का एक्सीलेंस अवार्ड
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि तीनों पर बीएनएस की धारा 296 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं सरपतहां पुलिस ने युवतियों और महिलाओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी व इशारे करने के आरोप में गंगौली (चिलबिली) निवासी युवक को शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी अजहर खान के खिलाफ इस मामले में पूर्व से ही मुकदमा दर्ज था। इसी क्रम में सरपतहां पुलिस ने पूरा संभलशाह गांव निवासी दो सगे भाई अरुण कन्नौजिया व प्रदीप कन्नौजिया को शनिवार देर रात शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)