BREAKING

Jaunpur News: जीवित होने का प्रमाण देने के लिए कोषागार जाने की जरूरत नहीं

Jaunpur News: There is no need to go to the treasury to provide proof of being alive.

अब घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट करें सबमिट

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कोषागार जौनपुर से पेंशन आहरित करने वाले समस्त सम्मानित पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को बताया कि संयुक्त सचिव, उ.प्र. शासन, वित्त (लेखा) अनुभाग-1, के शासनादेश के क्रम में निदेशक कोषागार उ.प्र. 1018 जवाहर भवन लखनऊ द्वारा डिजिटल लाइफ सार्टीफिकेट (डीएलसी) अभियान संचालित किये जाने के लिए निर्देश दिये गये हैं कि पेंशन और पेंशन धारको के कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति 1 से 30 नवम्बर तक एक राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 संचालित करना सुनिश्चित करे, जिन पेंशनरों को माह नवम्बर एवं दिसम्बर 2025 या अगामी अन्य किसी माह में अपना जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में उपस्थित होकर जमा करना है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्याम परिवार की निकली भव्य निशान यात्रा

वेबसाइट या एप के जरिए उठाएं सुविधा का लाभ

ऐसे समस्त पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) ऑनलाइन वेबसाइड  www.jeevanpraman.gov.in  पर स्वयं अपने एन्ड्रायड मोबाइल फोन के प्ले-स्टोर से JEEVANPRAMAN APP इन्स्टाल करके तथा उसमें आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई0डी0 भरकर ओटीपी के माध्यम से अपनी पेंशन सम्बन्धी समस्त जानकारी  भरकर अपना डिजिटल लाइफ सार्टीफिकेट (डीएलसी) ऑनलाइन प्रेषित कर सकते है अथवा अपने नजदीकी पोस्ट आफिस एवं सहज जनसेवा केन्द्र से भी अपना डिजिटल लाइफ सार्टीफिकेट ऑनलाइन प्रेषित कर सकते है। इस प्रकार जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए व्यक्तिगत रूप से कोषागार में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।

यहां देख सकते हैं विवरण

इसके अतिरिक्त यह भी सचेत करना है कि पेंशनर अपनी पेंशन से सम्बन्धित कोई भी विवरण http://koshvani.up.nic.in  के माध्यम से कभी भी देख सकते है। इसके लिये भी कोषागार में आने की आवश्यकता नही है।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें