Jaunpur News: श्याम परिवार की निकली भव्य निशान यात्रा
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के बलरामपुर गांव में महानडीह मंदिर परिसर में श्याम परिवार द्वारा बुधवार को आयोजित एक शाम सावरिया के नाम कार्यक्रम तहत मंगलवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा महान डीह मंदिर परिसर से चलकर लोहियानगर, बीरीबारी, जमुनीबारी होते हुए चंदवक स्थित चंद्रकेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंची जहां लोगों ने फूल माला से यात्रा का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार चेतन सिंह के मझले दादा का निधन
बाजार का भ्रमण करने के बाद यात्रा कार्यक्रम स्थल महान डीह मन्दिर पहुंच कर समाप्त हुई। यात्रा में डीजे पर भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। बुधवार को ज्योत दर्शन व श्याम रसोई (महाप्रसाद) का कार्यक्रम है। यात्रा में पूर्व प्रधान कालेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, अरविंद सिंह, प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य लोग थे।
भजन गायकों का होगा जमावड़ा
बलरामपुर में बुधवार को आयोजित एक शाम सांवरिया के नाम कार्यक्रम में भजन गायक प्रदीप शुक्ला वृंदावन, वंशिका मौर्य दिल्ली, राकेश बावलिया झुंझुनूं राजस्थान, धीरज शुक्ला बेहड़ा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।


