BREAKING

बदलापुर महोत्सव Day 2 : विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Jaunpur News Badlapur Festival Day 2 Various sports competitions were organized

30 दिव्यांगजन को वितरित किया गया ट्राईसाईकिल

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सातवें बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जौनपुर के तत्वावधान में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में विभिन्न विधाओं के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महोत्सव में विधायक द्वारा 30 दिव्यांगजन को ट्राईसाईकिल भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Jaunpur News Badlapur Festival Day 2 Various sports competitions were organized

समाज के सभी वर्गों को सम्मान देने का संदेश देता है बदलापुर महोत्सव : रमेश चंद्र मिश्रा

विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बदलापुर महोत्सव बीते छह वर्षों से निरंतर सफलता के साथ मनाया जा रहा है और अब सातवें वर्ष में यह और भी भव्य रूप में संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना का विकास करते हैं तथा समाज में आपसी सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के महोत्सव में विशेष रूप से सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाली परंपरागत जातियों एवं समुदायों — जैसे लोहार, कंहार, कुम्हार, धरिकार, मुसहर, मोची, भुज आदि को सम्मानित करने की अनूठी पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को सम्मान देने का संदेश देता है।

Jaunpur News Badlapur Festival Day 2 Various sports competitions were organized

बाल विकास की स्टाल का किया निरीक्षण 

विधायक बदलापुर तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा बदलापुर महोत्सव में बाल विकास की स्टाल का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कर उन्हें फल, कपड़े, खिलौने भेंट किये गये। साथ ही 11 लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया गया। विधायक द्वारा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गयी।

प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है बदलापुर महोत्सव

विधायक ने यह भी बताया कि बदलापुर महोत्सव अब प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत लगभग 800 जोड़ों का विवाह समारोह इस महोत्सव के अंतर्गत सम्पन्न हुआ, जो प्रदेश में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि बदलापुर विधानसभा लगातार विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी बन रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बदलापुर के सर्वांगीण विकास हेतु सभी विभागों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बदलापुर को भविष्य में जिला बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Jaunpur News Badlapur Festival Day 2 Various sports competitions were organized

मानसिक संतुलन एवं अनुशासन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं खेल : डीएम

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं बल्कि मानसिक संतुलन एवं अनुशासन के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से अभ्यास करते रहें और जनपद का नाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।

किसानों को किया गया सम्मानित

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मारपीट में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

बदलापुर महोत्सव में अग्रणी कृषक विकास खंड महराजगंज के अंतर्गत छोटेलाल वर्मा, आशीष पांडेय, रामराज मौर्य, मुन्ना दुबे, गौरी शंकर, संजय सिंह, दिवाकर सिंह, रजनीकांत यादव, रामआसरे यादव, पंकज बिंद, अमर बहादुर यादव को केला, राजपति को टमाटर और विजय बहादुर सिंह को लौकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट पैदावार हेतु सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य  उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत लाभार्थी में राज अहमद को बेकरी उद्योग स्थापित के लिए दस लाख आठ सौ का डमी चेक दिया गया।

प्रेरणा और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हैं खिलाड़ी : डीएम

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, क्योंकि खिलाड़ी चाहे विजेता हों या प्रतिभागी — दोनों ही प्रेरणा और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। इससे पूर्व बदलापुर महोत्सव के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी विधिवत एवं हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथिगणों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण सहित संभ्रांतजन उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें