BREAKING

Jaunpur News: सेवानिवृत्त वायरलेस आपरेटर सहित दो ने फांसी लगाकर दी जान

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के ग्राम पतौरा में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त वायरलेस हेड आपरेटर 73 वर्षीय राम प्रसाद राय ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब वह दिन में देर तक नहीं उठे तो परिजन को इसकी जानकारी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन स्वजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतक पत्नी के साथ घर पर रहते थे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राजनैतिक दलों को एसआईआर के प्रगति की दी जानकारी

दो साल से मानसिक बीमारी से परेशान थे और दवा चल रही‌ थी। उधर, केराकत कोतवाली के मुर्तजाबाद गांव में ननिहाल रह रहे 29 वर्षीय इंद्रेश कुमार ने भी घर के दूसरे तल पर छत में लगे चुल्ले में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दिया। मुफ्तीगंज चौकी की पुलिस पहुंच शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। स्वजन के अनुसार मृतक गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे नित्य क्रिया के बाद परिजनों से बातचीत कर घर के दूसरे तल पर चला गया जब लगभग साढ़े आठ बजे तक नीचे नहीं आया तो परिवार के लोग कमरे में जगाने गए। उसे फंदे पर लटका हुआ देखकर सन्न रह गए। पुलिस को जानकारी दी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें