Jaunpur News: सपा नेता सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अरशद कुरैशी सहित सात के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर हुई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सेवानिवृत्त वायरलेस आपरेटर सहित दो ने फांसी लगाकर दी जान
ख्वाजगी टोला मोहल्ला निवासी लाल मोहम्मद की पत्नी अफसाना बेगम ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा पुत्र मोहम्मद आसिफ आलम खां स्थित इब्राहिम की दुकान पर काम करता था। उसने बीसी में लगभग दो लाख रुपये जमा किए थे। रुपये मांगने पर सपा नेता अरशद कुरैशी, साहिल, प्लाटर मोहम्मद इस्माइल उर्फ पप्पू, अर्शी, इरफान कुरैशी, जावेद व बशीर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे।
गत 16 मई को मोहम्मद आसिफ का दुकान में ही फंदे से लटका शव मिला। पता चलने पर मैं अपने पुत्रों के साथ पहुंची। मेरे विरोध करने के बाद भी आरोपित शव फंदे से उतारकर मोहल्ला उमर खां उसकी बुआ के घर ले जाकर रख दिए। इससे साफ जाहिर होता है कि आरोपितों ने सबूत मिटाने का प्रयास किया। सूचना देने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
कई बार कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय से गुहार लगानी पड़ी। कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा न्यायालय के आदेश पर सभी सात आरोपितों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। विवेचना निरीक्षक महमूद आलम अंसारी को सौंपी गई है।

