Jaunpur News: हॉस्टल में खराब भोजन को लेकर छात्रों का भड़का आक्रोश
छात्रों ने कुलपति कार्यालय का किया घेराव प्रदर्शन नारेबाजी
व्यवस्था न सुधरने पर छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में खराब भोजन को लेकर छात्रों का गुस्सा भड़क गया और छात्रों ने भोजन करना छोड़ कर कुलपति कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन नारेबाजी किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक
बता दें कि विश्वकर्मा हॉस्टल में आए दिन खराब भोजन परोसा जा रहा था, शुक्रवार की शाम खराब भोजन मिलने पर छात्र भङक उठे । छात्रों ने भोजन का बहिष्कार कर दिया और शनिवार को सुबह भी में मे कुछ खाए नहीं। इसके बाद विश्वकर्मा हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र मामले की शिकायत चीफ वार्डन एवं संबंधित वार्डन से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया इसके बाद छात्र भङक उठे । भारी संख्या में जुटकर शनिवार को 11 बजे कुलपति कार्यालय का घेराव कर लिए वही धरना पर बैठकर नारेबाजी प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल के बाथरूम के आसपास गंदगी जमा रहता है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है। इसके अलावा पानी भोजन की गुणवत्ता खराब है । इस पर अधिकारियों से बार-बार शिकायत किया जाता लेकिन वह कोई कठोर कदम नहीं उठाते हैं, जिसके चलते उन्हें खराब भोजन खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। छात्रों ने कहा कि अगर भोजन गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना के लिए बाध्य होंगे। इस मामले पर छात्रों को विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर चीफ वार्डन समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र धरना प्रदर्शन करते रहे लेकिन छात्र शांत धना बैठे रहे । कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह से छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्हें समस्याएं बताईं। कुलपति तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिस पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ ।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
