Jaunpur News: एसआईआर से होगी आगामी चुनावों की राह आसान : रमेश सिंह
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित नारायण वाटिका में शनिवार को निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित हुई। इसका लक्ष्य नामावली को त्रुटि रहित बनाना है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने कहा कि विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण पर आने वाले विधानसभा, लोक सभा चुनाव निर्भर करेंगे। एसआईआर सही होने से ही आगामी चुनावों की राह आसान होगी।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच की मासिक बैठक संपन्न
मतदाता सूची ही बनेगी आगामी चुनावों की नींव : पुष्पराज सिंह
जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद तैयार होने वाली मतदाता सूची ही आगामी चुनावों की नींव बनेगी। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची के जोड़ने की कार्यकर्ताओं से अपील की। कार्यशाला में पार्टी के विधानसभा शाहगंज के पदाधिकारी, सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, बीएलए प्रथम संतोष सिंह, राकेश वर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, पवन पाल, अंगद वर्मा, रविशंकर चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री भाजपा सुनील तिवारी ने किया।

