BREAKING

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने किया खंड विकास अधिकारी मछलीशहर कार्यालय का औचक निरीक्षण


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद द्वारा खंड विकास अधिकारी मछलीशहर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसआईआर के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  प्रक्रियाओ को संपन्न कराएं तथा कार्य की प्रगति में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए बताया कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मजबूत लोकतंत्र के उद्देश्य से चल रहे इस विशेष अभियान में भाग ले, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में वंचित न रह जाए।

जिलाधिकारी ने पंचायत सहायकों के दायित्वों एवं कार्यों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों के सुझाव “विकसित भारत पोर्टल” पर दर्ज कराए जाएं, जिससे शासन को जनता के सुझावों से विकास योजनाओं को और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सकारात्मक और रचनात्मक सुझावों की संख्या अधिक से अधिक होनी चाहिए। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर कुमार सौरभ, खंड विकास अधिकारी मछलीशहर, अंजलि भारती एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें