Jaunpur News: संविधान के हर अनुच्छेद में समानता का है अधिकार: नीरा
छितौना गांव में संवैधानिक मूल्यों पर संवाद-शाला का हुआ आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव में संविधान दिवस के अवसर पर सौहार्द बंधुत्व मंच द्वारा संवाद-शाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों से परिचित कराना और इन्हें दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।संवाद-शाला का शुभारंभ संविधान के प्रस्तावना शपथ के साथ किया गया।सौहार्द फेलो नीरा आर्या ने कहा कि संविधान का पालन करना केवल सरकार का ही नहीं,बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। संविधान के हर अनुच्छेद में समानता का अधिकार है, इसलिए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय को संविधान के मूल्यों का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संविधान दिवस पर किशोरियों को किया गया जागरूक
बंधुता मंच के साथी अर्जुन गौतम ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर विद्यालय के बाहर बैठकर अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए भेदभाव को समाप्त कर एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया।वही साधना ने बताया कि टीपू सुल्तान ने दलित पिछड़ों ओबीसी महिलाओं को कपड़े पहनने का अधिकार दिलाने का कार्य किया।साथ ही संवाद-शाला की आयोजक पूनम ने बताया कि संविधान हमारे जीवन का मार्गदर्शन है जिन्हें समाज के हर व्यक्ति को आत्मसात करना चाहिए।इस अवसर पर साधना यादव,गौतम, रेखा, मंजू, लकी, रागिनी समेत भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर सक्रिय रूप से संवाद में हिस्सा लिया।


