Jaunpur News: संविधान दिवस पर किशोरियों को किया गया जागरूक
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के निहालपुर, सोहनी, बम्बावन, बराई, बेहड़ा, कानूवानी गांव के बनवासी बस्ती में आस्था महिला एवम बाल विकास संस्था द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर किशोरी बालिकाओं एवं बालकों को संविधान के प्रति जागरूक किया गया।इस दौरान बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों को बताते हुए नुक्कड़ नाटक कराने के साथ ही आदि गतिविधियां कराई गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बीएलओ की मौत की हो निष्पक्ष जांच
कार्यक्रम की मुख्य संचालक शीला ने संविधान बनाने में रहने वाली महिलाओं के योगदान पर चर्चा करते हुए बताया कि संविधान भारत की विरासत एवं ताकत है हम सबको अधिकार एवं सम्मान इसी से मिला है।वही सविता ने समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई।संस्था के प्रोग्राम मैनेजर वंदना ने कहा कि संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है बल्कि देश के हर नागरिक को देश को बदलने की शक्ति देता है।कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं व बालकों चढ़बढ़ कर भाग लिया।
![]() |
| विज्ञापन |


