BREAKING

Jaunpur News: मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R.) की तैयारी शुरू

Jaunpur News: Preparations begin for Special Intensive Revision (S.I.R.) of voter list

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R.)  के तहत मतदाता जागरूकता पर दिया जा रहा है जोर

बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक मतदाता के घर जाकर करेंगे गणना प्रपत्र का वितरण

गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण के दौरान नही लिया जायेगा कोई दस्तावेज

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2026 की कार्यवाही जनपद में प्रारम्भ कर दी गयी है। यह पुनरीक्षण 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है। यह बातें उन्होंने कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में पत्रकारों से वार्ता के दौरान शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे कही।

अंतिम निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को

इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत कार्यक्रम के अनुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्यक्रम की अवधि, तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण : 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2025 तक किया गया, बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरना : 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक, निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन : 09 दिसम्बर 2025, दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल किए जाने की अवधि : 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 नोटिस जारी किए जाने, सुनवाई एवं सत्यापन, व दावे, एवं आपत्तियों त निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किए जाने की अवधिः 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक, अंतिम निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन : 07 फरवरी 2026 किया जाएगा।

प्रत्येक मतदाता के घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण करेंगे बीएलओ

Jaunpur News: Preparations begin for Special Intensive Revision (S.I.R.) of voter list

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) की कार्यवाही के दौरान बूथ लेवल अधिकारी द्वारा अपने मतदेय स्थल के समस्त मतदाताओं से सम्पर्क करते हुए प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र 02 प्रतियों में उपलब्ध कराया जायेगा और उन्हें गणना प्रपत्र भरने में सहायता प्रदान की जायेगी। बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक मतदाता के घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रह करने का कार्य करेंगे। 

घर बंद मिले तो 3 बार उस घर का भ्रमण करेंगे बीएलओ

उन्होंने बताया कि यदि किसी बूथ लेवल अधिकारी को कोई घर बंद अथवा ताला लगा हुआ मिलता है, तो वह गणना प्रपत्र को घर के अंदर स्लिप कर दिया जायेगा और भरा हुआ गणना प्रपत्र प्राप्त करने के लिए कम से कम 3 बार उस घर का भ्रमण किया जायेगा। गणना प्रपत्र का प्रथम भाग आंशिक रुप से पहले से भरा हुआ होगा, जिसमें मतदाता का नाम, एपिक संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या एवं विधान सभा का नाम एवं राज्य की प्रविष्टियां पहले से ही भरी होंगी तथा फोटो भी पहले से मुद्रित होगा। बीएलओ द्वारा मतदाता से उसका नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो भी गणना प्रपत्र पर चस्पा करवाया जायेगा। 

घर-घर भ्रमण कर सत्यापन करेंगे बीएलओ

गणना प्रपत्र में सम्मिलित विवरण गणना प्रपत्र में मतदाता का नाम, जन्म तिथि, आयु, आधार संख्या (वैकल्पिक), मोबाइल नम्बर, माता-पिता/पति/पत्नी का नाम, ईपीआईसी नम्बर आदि विवरण अंकित किया जायेगा। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) प्रत्येक घर पर जाकर पात्र मतदाताओं से विवरण प्राप्त करेंगे तथा मतदाता या उसके अभिभावक से हस्ताक्षर कराकर प्रपत्र प्राप्त करेंगे। जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र ऑनलाइन माध्यम से भरा गया है, उनका भी बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण कर सत्यापन किया जायेगा। बीएलओ द्वारा भरे गए गणना प्रपत्र BLO/ECI Net Mobile Application के माध्यम से अपलोड किये जायेंगे।

Jaunpur News: Preparations begin for Special Intensive Revision (S.I.R.) of voter list

Book a Call with BLO की सुविधा 

गृह भ्रमण के दौरान नये मतदाताओं को सम्मिलित करने हेतु प्रपत्र-6 तथा नाम सुधार/स्थानांतरण हेतु प्रपत्र-8 की प्रतियाँ भी भरी जाएँगी। साथ ही घोषणा पत्र भी भरा जायेगा। इस अवधि में मृत, स्थानांतरित एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का चिन्हीकरण भी किया जाएगा ताकि मतदाता सूची को अद्यतन एवं शुद्ध बनाया जा सके। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई Book a Call with BLO सुविधा के माध्यम से भी मतदाता अपने संबंधित बीएलओ से सीधे संपर्क कर सकते हैं। सभी पात्र नागरिक अपने नाम की स्थिति की जाँच एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पत्रकारवार्ता के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह मौजूद रहे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें