BREAKING

Jaunpur News: टीबी मरीजों को बांटा पोषाहार किट

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा गोद लिए गए 124 टीबी मरीजों को सिंगरामऊ के गौरीशंकर मंदिर  पर पोषाहार किट वितरित की गई। अगस्त में गोद लिए गए 84 मरीजों को यह किट चौथी बार तथा नवंबर में गोद लिए गए 40 मरीजों को पहली बार प्रदान की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने मरीजों को टीबी के लक्षणों, उपचार और उपलब्ध सरकारी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपचार के दौरान दवा का पूरा कोर्स समय से लेने और प्रोटीन युक्त आहार शामिल करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही मरीजों के परिजनों की भी जांच और टीपीटी दिलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम ने खंड विकास अधिकारी सिकरारा के कार्यालय का किया निरीक्षण 

संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने बताया कि टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण और निरंतर देखभाल की अत्यधिक आवश्यकता होती है। संस्था द्वारा अब तक हजारों मरीजों को गोद लेकर छह माह तक पोषाहार उपलब्ध कराया जा चुका है, जिससे अनेक मरीज जल्दी स्वस्थ हुए हैं। कई लाभार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया गया है, जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक मजबूती के स्तंभ बन पाए। संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह द्वारा लगातार टीबी रोगियों को पोषाहार उपलब्ध कराने को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया।

डॉ मुन्ना पांडे ने टीबी की पहचान और लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  संचालन सौम्या सिंह और नेहा सिंह ने किया। कार्यक्रम में टीबी मरीजों के अलावा बदलापुर एसटीएस तरुण कुमार, अजय तिवारी, राजेश दुबे, लालमणि मिश्रा, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम अख्तर, नेहा सिंह, मंजू सिंह, जबी अख्तर, कंचन आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें