BREAKING

Jaunpur News: डीएम ने खंड विकास अधिकारी सिकरारा के कार्यालय का किया निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र के द्वारा खंड विकास अधिकारी सिकरारा के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में हो रहे कार्यों की प्रगति का विस्तारपूर्वक समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की गहन समीक्षा की। डिजिटलाइजेशन के दौरान उत्पन्न होने वाली तकनीकी व कार्यगत समस्याओं को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: थाना दिवस पर अधिकारियों ने सुनी पीड़ितों की फरियाद

उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि बूथवार प्रगति की निरंतर समीक्षा सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिन बूथों पर कल कार्य अपेक्षा के अनुरूप संतोषजनक नहीं पाया गया था, वहाँ की प्रगति में आज सुधार अवश्य दिखना चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिदिन प्रत्येक बूथ पर सक्रिय रूप से कार्य किया जाए, जिससे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य की प्रगति में तेजी लाई जा सके।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र वितरण एवं फीडिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा सभी कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पादित किए जाएँ। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं बीएलओ से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर गणना प्रपत्र के वितरण और संग्रहण की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें