Jaunpur News: आश्रम में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया अधेड़ और युवती
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव स्थित आश्रम में सोमवार को ग्रामीणों ने एक अधेड़ व्यक्ति और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। हंगामा करते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी। पूछताछ के बाद पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। आज दोपहर आश्रम परिसर में बने भूसा घर के एक कमरे से ग्रामीणों ने स्कूल ड्रेस में एक युवती और अधेड़ व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार युवती सिकरारा क्षेत्र के एक गांव की निवासी है जबकि अधेड़ व्यक्ति खुटहन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

