BREAKING

Jaunpur News: आश्रम में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया अधेड़ और युवती

Jaunpur News: Middle-aged man and young woman caught in objectionable position in Ashram

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव स्थित आश्रम में सोमवार को ग्रामीणों ने एक अधेड़ व्यक्ति और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। हंगामा करते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी। पूछताछ के बाद पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। आज दोपहर आश्रम परिसर में बने भूसा घर के एक कमरे से ग्रामीणों ने स्कूल ड्रेस में एक युवती और अधेड़ व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार युवती सिकरारा क्षेत्र के एक गांव की निवासी है जबकि अधेड़ व्यक्ति खुटहन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें