BREAKING

Jaunpur News: उप्र विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उ0प्र0 विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक कार्यकारी सभापति हरिओम पांडेय के सभापतित्व तथा समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार वाराणसी में संपन्न हुई। अतिथिगण का स्वागत अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और जीआई टैग प्राप्त जनपद की प्रसिद्ध इमरती भेंट कर किया गया। बैठक में समिति ने विगत तीन वर्षो में विधान परिषद के अल्प सूचित, तारांकित, अतारांकित प्रश्नों, प्राप्त याचिकाओ, मा0 सदस्यों के प्राप्त पत्रों और उनपर की गयी कृत कार्यवाही आदि के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की गयी। समिति के द्वारा राजस्व, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा विभिन्न विषयों पर कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। 

गृह विभाग अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ से अपराधियों की ट्रैकिंग, साइबर सेल की कार्यप्रणाली तथा एआई के दुरुपयोग से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने समिति को अवगत कराया कि जनपद जौनपुर विगत एक वर्ष से राजस्व वादों के निस्तारण में प्रथम स्थान पर है। इसके अतिरिक्त समर्थ पोर्टल तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में भी शीर्ष स्थान पर है। समिति ने जनपद की इन उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की संस्तुति की। समिति के द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों पर भी चर्चा की गई। 

यह भी पढ़ें | Varanasi News: लोक को बचाने हेतु स्मृतिभ्रंश, बाजारीकरण और उपनिवेशीकरण पर विचार की आवश्यकता है: डॉ. अविनाश 

इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों की प्रगति के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी से सफाई कर्मियों की संख्या सहित अन्य विषयों पर जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं को जायजा लें। डीएफओ से पौधरोपण  के बारे में जानकारी प्राप्त की और ट्री गार्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गयें। जिला उद्यान अधिकारी से बीजों की उपलब्धता वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। अन्त में जिलाधिकारी ने समिति को आश्वस्त कराया कि मा0 समिति के द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें