Jaunpur News: पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं के आय स्रोत विकसित करना अत्यंत आवश्यक : डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र के द्वारा विकासखंड मड़ियाहू के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत सचिवों एवं पंचायत सहायकों के लिए आयोजित विकासखंड स्तरीय “स्वयं के आय स्रोत” विषयक दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं के आय स्रोत विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों एवं पंचायत सहायकों से कहा कि वे शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने हेतु ठोस प्रयास करें। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को यह भी निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए नवाचार अपनाएं, जिससे ग्राम पंचायतें विकास के नए आयाम स्थापित कर सकें।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का उद्देश्य स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाना है, जिसके लिए सचिवों और पंचायत सहायकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सेवकों के ट्रेनिंग कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ गणना प्रपत्र वितरण के कार्य को ससमय करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी से समर्थ पोर्टल पर विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश हेतु अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण और सकारात्मक सुझाव देने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामश्री, एडीओ पंचायत, मनरेगा एसीओ, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक सहित अन्य उपस्थित रहे।
.jpg)
.jpg)
