BREAKING

Jaunpur News: संविधान के प्रति सच्ची आस्था रखते हुए समाज में समरसता को बनाए रखें: डीएम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। लोकभवन सभागार लखनऊ से आयोजित संविधान दिवस के मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण की उपस्थिति में देखा गया तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया तथा संविधान दिवस पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को भी देखा गया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य द्वारा बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्प अर्पित किया गया। इस दौरान संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राजाराम बालिका इण्टर कालेज धर्मापुर में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन

जिलाधिकारी ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान अंगीकृत तथा आत्मार्पित किया गया था। भारत के संविधान में देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने इसकी ड्राफ्टिंग के समय देश की अखंडता को ध्यान में रखते हुए भारत की संस्कृति और एकता को अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया। उन्होंने सभी से कहा कि संविधान के प्रति सच्ची आस्था रखते हुए समाज में समरसता को बनाए रखें।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें