Jaunpur News: 8 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व 8 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ऐक्ट उमेश कुमार ने आजीवन कारावास व 55 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में 5 जून 2023 को 8 वर्षीय लड़की को अपने साइकिल की दुकान में बुलाकर उसके साथ सूर्य प्रकाश अग्रहरि उर्फ पिंटू ने दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घटना के बारे में अपनी मां से बताया । पीड़िता के भाई में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। विवेचक ने विवेचना के उपरांत आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से शासकीय अधिवक्ता राजेश कुमार उपाध्याय व कमलेश राय ने न्यायालय के समक्ष 9 गवाहों को परीक्षित कराया।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
