BREAKING

Bareilly News: कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने रामगंगा में लगाई आस्था की डुबकी, दीप जलाए गए

Bareilly News Thousands of devotees took a holy dip in Ramganga on Kartik Purnima, lamps were lit.

परम्परागत रूप से लगने वाले धार्मिक मेले हमारी संस्कृति के संवाहक: मंडलायुक्त

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। चौबारी के रामगंगा तट पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की दुखी लगाई। उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, मंडलायुक्त भूपेन्द्र एस चौधरी, जिलाधिकारी अविनाश सिंह के साथ श्री रामगंगा चौबारी मेला स्थल का भ्रमण कर नौका से मेला स्थल का अवलोकन भी किया। शाम को रामगंगा तट पर देव दीपावली अवसर पर 11 हजार दीप भी जलाए गए। चौबारी में रामगंगा तट पर भरी भीड़ रही। पुलिस की तैनाती के चलते यातायात को सुचारू रखा गया। 

Bareilly News Thousands of devotees took a holy dip in Ramganga on Kartik Purnima, lamps were lit.

ट्रेन में भी रामगंगा स्टेशन पर भीड़ रही। मेले में स्टाल पर लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा। नखासे में पशुओं की खरीद फरोख्त भी हुई। रामगंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर पूर्व वर्षों की भांति मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी/ महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय रामगंगा महोत्सव के अंतर्गत पंचम देव दीपावली महोत्सव में 11 हजार दीप प्रज्वलित कर रामगंगा घाट पर देव दीपावली मनाई गई। इसके साथ माँ गंगा  की महाआरती की गयी। साथ ही श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान का संकल्प भी लिया गया। 

Bareilly News Thousands of devotees took a holy dip in Ramganga on Kartik Purnima, lamps were lit.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना, सरंक्षक माता जी सरस्वती देवी, सी एल शर्मा, अनुपम कपूर, राकेश कुमार अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, दिनेश गोयल, वी पी खंडेलवाल, जयवीर सिंह द्वारा माँ गंगा एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। 

Bareilly News Thousands of devotees took a holy dip in Ramganga on Kartik Purnima, lamps were lit.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महेंद्र सिंह बासु ने की। गणमान्य विशिष्ट अतिथि एस डी एम सदर बरेली ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था परिवार के सदस्यों ने गणमान्य अथितियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि बीजेपी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने इस पहल को संस्था परिवार को देते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की।डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि पिछले कई वर्षों से माँ गंगा की असीम अनुकम्पा से संगठन परिवार माँ गंगा के घाट पर निरंतर सेवार्थ आता रहा है। आज पुनः कार्तिक पूर्णिमा का दिन इतिहास में दर्ज हुआ जब राम गँगा के पावन भूमि पर 11 हजार दीप प्रज्वलित कर यह महाआयोजन हुआ। 

यह भी पढ़ें | Bareilly News: हर्षोल्लास से मनाया गुरू नानक देव का प्रकाश पर्व 

संस्था परिवार की ओर से गणमान्य मुख्य अथितियों को गंगा रक्षा शिरोमणि सम्मान से नवाजते हुए दोशाला ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस महाआयोजन में माँ गंगा की जीवंत झाँकी के रूप में शिवानी का उत्कृष्ट अभिनय रहा।  इस अवसर पर  कनिष्क शर्मा, ऋषभ बंसल, अखिलेश शर्मा, संजीव सक्सेना, ऋषि रंजन सिंह, मोनू गुप्ता, सचिन श्याम भारतीय, प्रभु दयाल शर्मा, संजीव कुमार सिंह, शिवा शर्मा, संजू रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, हरजीत कौर, पूनम भल्ला, निशा शर्मा, अंशु शर्मा, रेखा रस्तोगी, पूनम रस्तोगी, राधा मिश्रा आदि उपस्थित रहे। आयोजन में गंगा घाट के श्रद्धालुओं के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम आदि का महत्पूर्ण योगदान रहा। कार्तिक पूर्णिमा अवसर पर मंडलायुक्त भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि परम्परागत रूप से लगने वाले धार्मिक मेले हमारी संस्कृति के संवाहक हैं। उन्होंने मेले कि सुरक्षा  व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और आने वाले मेला दर्शकों कि सुविधा हेतु व्यवस्थाएं बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी श्रद्धालु को परेशानी नहीं हो। उक्त के उपरांत मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी अविनाश सिंह  ने मेला स्थल पर लगाए गए हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के कैम्प का भी अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और युवाओं को प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी वि /रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें