Jaunpur News: अवैध गैस सिलेंडरों को पकड़ा, एक नामजद
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार देर शाम आलमगंज बाजार में छापेमारी कर घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण को पकड़ा है। अभियान के दौरान विभिन्न क्षमता के कुल 12 सिलेंडर बरामद किए गए। मामले में गांव निवासी सुरेश सिंह को नामजद करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक रेनू द्विवेदी, बरसठी पुलिस टीम तथा एसओजी टीम ने आलमगंज बाजार स्थित एक जनरल स्टोर की छापा मारकर तलाशी ली।
जांच में 06 खाली घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो), 03 बड़े सिलेंडर (19.4 किलो) और 03 छोटे सिलेंडर (5 किलो) बिना किसी वैध कागजात के बरामद मिले।पूछताछ के दौरान दुकान के संचालक सुरेश सिंह गैस सिलेंडरों के उपयोग, परिवहन या भंडारण संबंधी कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। पूर्ति निरीक्षक की सूचना पर पुलिस ने इसे द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन आदेश का स्पष्ट उल्लंघन माना है। पुलिस के अनुसार, बिना अनुमति इस प्रकार घरेलू गैस सिलेंडरों का भंडारण गंभीर सुरक्षा जोखिम भी पैदा कर सकता है। बरामद सभी सिलेंडरों को पुलिस ने कब्जे में लेकर सुरक्षित रखवा दिया है। थाना प्रभारी देवनंद रजक ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)