Jaunpur News: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद जौनपुर में हाई अलर्ट
पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। दिल्ली में कार विस्फोट की घटना के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी हाई अलर्ट के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने मंगलवार को शहर के प्रमुख स्थानों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भीड़भाड़ वाले बाजारों, प्रमुख धार्मिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे सतर्क एवं संवेदनशील रहते हुए गश्त और चेकिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओसी टीम को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, सीसीटीवी कैमरों की निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को गश्त व्यवस्था को और प्रभावी बनाने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और जनता से भी सतर्कता बरतने की अपील की।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया यूनियन बैंक का 107 वां स्थापना दिवस
आमजन से आग्रह किया कि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर चला सघन चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बीती रात पुलिस बल के साथ स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष अपने दल के साथ जफराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां रुकने वाली ट्रेनों की तलाशी ली। यात्रियों से पूछताछ तथा संदिग्ध व्यक्तियों और सामानों की गहन जांच की गई। पुलिस टीम ने प्लेटफार्मों पर रखी कुर्सियों के नीचे, यात्रियों के बैगों और प्रतीक्षालयों में भी सघन जांच की।
यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की कि यदि किसी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। रेलवे स्टेशन के अलावा पुलिस ने वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी रात्रि भर चेकिंग अभियान चलाया। वाहनों की डिक्की की तलाशी, चालकों से पूछताछ और वाहन कागजातों की जांच के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया गया। यह अभियान सुबह तक जारी रहा।
![]() |
| विज्ञापन |
.jpg)
.jpg)
.jpg)

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)