Jaunpur News: सम्मनपुर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित सम्मनपुर गांव में समाजसेवी एवं व्यवसाई डीएस तिवारी के यहां 21 नवंबर से 27 नवंबर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। श्रीधाम वृंदावन के प्रख्यात कथावाचक रमाकांत उर्मलिया (राम जी महाराज) व्यास पीठ पर विराजमान होंगे। मुख्य यजमान के रूप में बद्रीनारायण तिवारी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता तिवारी सभी दिन कथा श्रवण का लाभ प्राप्त करेंगे। 21 नवंबर को सुबह 9 बजे कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक संगीतमय कथा का लाभ उठाया जा सकता है। 28 नवंबर को हवन प्रसाद तथा प्रीति भोज का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में स्वागताकांक्षी के रूप में शिवनारायण तिवारी, जय नारायण तिवारी, विजय नारायण तिवारी, अजीत तिवारी, अजय तिवारी, अमित तिवारी तथा संदीप तिवारी उपस्थित रहेंगे।

