Jaunpur News: 'जो विपक्षी है उनका नाम कटवाइए...' विधायक रमेश मिश्रा का वीडियो वायरल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले की बदलापुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने रमेश मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जौनपुर के सबसे तेज तर्रार विधायक रमेश मिश्रा वायरल वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि 'जो मृत्यु हो गया है, उनका नाम कटवाइए, जो विपक्षी है उनका नाम कटवाइए, इस अभियान में तीव्र गति से लग जाइए, मेरा आग्रह है...।' हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। इस संबंध में विधायक रमेश मिश्रा से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। इन दिनों पूरे यूपी में S.I.R. को लेकर तेजी से काम चल रहा है, इसी से जोड़कर विधायक के बयान को देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रास्ते को लेकर जमकर हुआ विवाद सात गिरफ्तार
गौरतलब हो कि विधायक रमेश मिश्रा इसके पूर्व भी अपने कई बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। फेसबुक लाइव के जरिए अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं से अपनी बात कहते हैं और फेसबुक लाइव के जरिए ही उन्हें निर्देश देते रहते हैं। बुधवार की शाम से विधायक के फेसबुक लाइव से ही एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस संबंध में उनसे बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पायी जिससे यह पता चल सके कि यह बात उन्होंने क्यों कही? क्या उनकी जुबान फिसल गई? या फिर कहीं वीडियो को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत तो नहीं किया गया? या फिर किसी ने वीडियो से छेड़छाड़ की है। हालांकि सवाल तो कई है लेकिन जवाब नहीं मिल सका।
.jpg)

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)