Jaunpur News: रास्ते को लेकर जमकर हुआ विवाद सात गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के भुवाला पट्टी गांव में बुधवार की शाम को दो पक्षों में जमकर विवाद शुरू हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ऊक्त गांव निवासी रामेश्वर पटेल पुत्र विक्रमा पटेल का जियालाल पटेल पुत्र रामरेखा पटेल से रास्ते को लेकर काफी पुराना विवाद चल रहा था।बुधवार की शाम को उसी रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बवाल व गाली गलौज होने लगी।किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने एसआई मुख्तार राम को दीपक दीक्षित, सुनील कुमार तथा महिला आरक्षी सीमा गुप्ता व सोनी चौहान के साथ मौके पर भेजा।वहां पर पहुंच कर पुलिस ने एक पक्ष के रामेश्वर पटेल उनकी पत्नी मानती पटेल,दिलीप पटेल पुत्र स्वर्गीय राजदेव पटेल,पुष्पा देवी पत्नी राजकुमार पटेल तथा दूसरे पक्ष के जियालाल उनके पुत्र आयुष पटेल तथा पुत्री नेहा पटेल को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।बाद में सभी का शान्तिभंग में चालान किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


