BREAKING

Jaunpur News: दिव्यांगों को निशुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम संपन्न

रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा 

जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के जंगी महाविद्यालय असबरनपुर के प्रांगण में सामाजिक अधिकारिकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज रही। इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 127 दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल के साथ-साथ अन्य सभी उपकरण जैसे कान का मशीन, छड़ी, वाकर, हेलमेट आदि मुख्य अतिथि के हाथों वितरित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित जनपद के सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कम प्रगति वाले बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जंगी महाविद्यालय के प्रबंधक एवं केराकत विधानसभा के विधायक तूफानी सरोज ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि हमारे युवा सांसद प्रिया सरोज के अथक प्रयासों से क्षेत्र में जो भी  समाज के उत्थान में जुड़े कार्यक्रम हैं उन सभी को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है जो अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर खण्ड विकास अधिकारी जगदीश कुमार, राहुल त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश यादव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार ने किया।

विज्ञापन


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें