Jaunpur News: कम प्रगति वाले बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शहरी क्षेत्र के कम प्रगति वाले बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के कम वितरण के कारणों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कुछ बीएलओ ने अवगत कराया कि कई मतदाताओं के सही पते उपलब्ध न होने के कारण गणना प्रपत्रों का वितरण करने में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित सभासदों की सहायता लें तथा ऐसे मोहल्लों में मुनादी कराते हुए चौपाल आयोजित कर गणना प्रपत्रों का वितरण कराना सुनिश्चित कराएं।
यह भी पढ़ें | Varanasi News: मैं भारत में शायद अकेला शख्स हूँ जो छायावाद का मौखिक इतिहास जानता है: प्रो. रामनारायण
उन्होंने कहा कि चौपाल के दौरान मतदाताओं को जागरूक करते हुए यह भी बताया जाए कि यदि वे गणना प्रपत्र नहीं भरेंगे तो उनके नाम ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित नही हो पायेगा और वे मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को विशेष गणना पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में गणना प्रपत्र भरने की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के इस महत्वपूर्ण कार्य में उत्साहपूर्वक और पूर्ण निष्ठा से सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि शूचिता पूर्ण एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना निर्वाचन कार्य का सबसे महत्वपूर्ण आधार है, जिसमें प्रत्येक बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इससे पूर्व में भी जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीएलओ और सुपरवाइजर संगीता देवी, कुसुम निषाद, श्यामा देवी, सरिता देवी, अनीता पाल, शशिकला, प्रशान्त यादव सहित अन्य को सम्मानित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 100 से भी अधिक बीएलओ ने अब तक शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है, जिन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धन करते हुए उनका सम्मान भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट इद्रनन्दन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह, सुपरवाइजर और बीएलओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

