Jaunpur News: बैंक खाते से पांच लाख निकले, मुकदमा दर्ज
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
जौनपुर। चौकियां धाम शीतला मंडी नसीर खा में स्थित यूनियन बैंक की मुख्य शाखा से एक ग्राहक के खाते से पांच लाख रूपये बिना उसकी जानकारी के निकल गए।भुक्तभोगी के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए।उसने बैंक जाकर संपर्क किया।तुरंत साइबर सेल को जानकारी देते हुए लाइन बाजार थाने पर तहरीर दिया है। तहरीर मिलने पर थाना पुलिस मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नेहरू बालोद्यान में आयोजित हुआ SPIC MACAY कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर क्षेत्र रसीदाबाद निवासी शकील अहमद अंसारी ने तहरीर देकर बताया है कि यूनियन बैंक की मंडी नासिर खा शाखा में उनका बैंक खाता है 17 नवंबर उनके खाते से बिना उनकी जानकारी के पांच लाख रूपये कट गए। थाना पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना में जुड़ गए हैं।

