Jaunpur News: चिकित्सक को गोली मारने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी चिकित्सक राज सिंह चौहान को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश करन चौहान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर जौनपुर सहित प्रयागराज जनपद में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ संपदा मुंडे कांड को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव
उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा गिरफ्तारी हेतु पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम बंधवा तिराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया जिससे उसके पैर में गोली लग गई। वह लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गया। फिर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से तमंचा-कारतूस व एक बाइक बरामद हुई।

