Bihar News: तेलंगाना बिहार सहयोग समिति द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
बिहार। तेलंगाना बिहार सहयोग समीती द्वारा छठ पूजा सफल होने पर आज रविवार को राजेश यादव के निवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, हमारे प्रधाकारी द्रुरा कार्यकर्ता का सम्मान किया गया,क्योंकि हमारे युवा कार्यकर्ताओं ने दस दिन से मेहनत कर के और छठ घाट की साफ-सफाई और स्वच्छ वाटर आने वाले सभी भक्तों का पूरा ख्याल रखे और पुजा को सफल बनाएं। इस मौके पर समीती के अध्यक्ष विनय यादव ने बताया कि बिहार के नाम पर एक मंदिर का पूर्वनिर्माण किया जा रहा है और उसका छत भी डाल दिया गया है, मैं सभी युपी बिहार के लोगों से आग्रह करता हूं कि मंदिर कि निर्माण में सभी भक्तों बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और सफल बनाएं इसकी जिम्मेदारी उपाध्यक्ष दीपक यादव की टीम को दि गई है।
इस मौके पर नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजनरायन सिंह, पप्पू सिंह, धनंजय सिंह सचिन सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरि सिंह ने मंदिर निर्माण में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया,इस मौके पर समीती अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, उपाध्यक्ष दीपक यादव, भावेश झा, सुनील भगत, लल्लन मिश्रा दिपक गुप्ता, मनोज भगत, राजेश यादव खन्ना,कोर कमेटी के अध्यक्ष प्राण यादव, बिकास यादव, गोपाल कुमार, हरिश यादव, बिनोद यादव, शुशील कुमार,सुरज यादव, आंनद गुप्ता,मनिश यादव, अरविंद यादव,बुनी भगत, एवं भारी मात्रा में युवा कार्यकर्ता ने भाग लिया और आगे भी अपनी पुरी सहयोग देने का आश्वासन दिया।
.jpg)
.jpg)

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)