BREAKING

Jaunpur News: टायर फटने से खाई में पलटी कार, चार घायल


बारात से लौटते समय जिवली बाईपास मोड़ पर हुआ हादसा

फ़ैज़ अंसारी @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर बाईपास के जनपद सीमा पर आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली मोड़ के पास रविवार को भोर में हुए एक दुर्घटना में बारात से वापस लौटते समय कार का अगला टायर फट जाने से कार खाई में पलट गई। घटना में कार सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी चोरसंड भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार प्रयागराज निवासी आशुतोष कृष्णा 24 अजय 25 आकाश सिंह 26 उज्जवल 22 बरदह थाना क्षेत्र के हदिसा दयालपुर गांव में बारात में गए थे। जहां से वह भोर में अपने घर जाने के लिए वापस लौट रहे थे। जिवली मोड़ के पास कार का अगला टायर अचानक फट गया। जिससे कार खाई में पलट गई। जिससे कार सवार सभी चार लोग घायल हो गये।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: शिकायतकर्ता रंजीत झा का बिल्डर के फर्जीवाड़े को लेकर गंभीर आरोप

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें