BREAKING

Jaunpur News: बाबा साहब ने देश को संविधान के रुप में अमूल्य उपहार दिया है: जगदीश नारायण राय

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। संविधान दिवस के अवसर पर विकास खंड धर्मापुर के ग्रामसभा उत्तरगावां में अंबेडकर पार्क निर्माण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय  ने पैदल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना  किया। यात्रा ग्राम सभा के विभिन्न मार्गों से होते हुए, समाप्त हुई। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए जगदीश नारायण राय ने कहा कि  इतने बड़े देश का लोकतंत्र मजबूत है। तो यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देन है। जो उन्होंने संविधान में आम नागरिकों को प्रदान किए है। बाबा साहब ने देश को जो अमूल्य उपहार दिए हैं। वह अमूल्य है। उनके बताए रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाबा साहेब ने समाज के अंतिम व्यक्ति की लड़ाई लड़ीः गिरीश यादव

बाबा साहब की मूर्ति हर गांव तथा चौराहों पर होनी चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी उनको याद कर सके। उनका स्मरण कर सके तथा उनके बताए रास्ते पर चल सके। कार्यक्रम में अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी, जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव जनता, महाबल यादव, जियाराम यादव। पूर्व प्रधान प्रमोद राय, अवधेश यादव, अवध राज भारती, जितेंद्र भारती, राम सिंह यादव, लालू यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम सभा उत्तरगावा के प्रधान प्रतिनिधि विवेक यादव ने किया।

विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें