BREAKING

Jaunpur News: बाबा साहेब ने समाज के अंतिम व्यक्ति की लड़ाई लड़ीः गिरीश यादव

उटरगावा में संविधान दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। संविधान दिवस के अवसर पर धर्मापुर ब्लॉक की ग्रामसभा उटरगावा (सरैया) स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव रहे, जिन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रतिमा का विधिवत अनावरण और पार्क का उद्घाटन किया।

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने का संकल्प दोहराने का दिवस है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने वंचितों, शोषितों और समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय, समानता और सम्मान दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया, और आज का दिन उनके उस संघर्ष को नमन करने का दिन है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अवैध आरओ प्लांट्स के खिलाफ जौनपुर में ऐतिहासिक जन-जागरण

कार्यक्रम में विशिष्ट तिथि के रूप में विधायक जगदीश नारायण राय ने संविधान की ताकत पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि संविधान ने सभी नागरिकों को समान अवसर दिए हैं और इसे सशक्त बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विवेक रंजन ने कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी देता है। युवा पीढ़ी का दायित्व है कि वह संविधान की प्रस्तावना में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे।” श्री यादव ने स्थानीय स्तर पर अंबेडकर पार्क और प्रतिमा की स्थापना को सामाजिक समरसता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।

 ग्राम प्रधान कमला यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर के योगदान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में जनता की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई। ग्राम प्रधान कमला यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों, महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और संविधान की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में अजय कुमार,जितेंद्र,अखिलेश, धर्मेंद्र, सुरेश हिमांशु रंजन यादव सुनील यादव आदि गांव के आदि लोग उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें