Jaunpur News: निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 विधान परिषद निर्वाचन एवं फसल क्षति सर्वे के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में समस्त उप जिलाधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत समस्त तहसीलदार खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत निर्वाचक नामावली, वृहद पुनरीक्षण-2025 में सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन के पश्चात एसडीएम लॉगिन से तत्काल फीडिंग पूर्ण करायी जाये। ई-बीएलओ ऐप से फीड किये गये डेटा का अप्रूवल एसडीएम लॉगिन से शीघ्रता से कराया जाये।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गैर इरादतन हत्या में चार को 8 वर्ष की सजा
ऑनलाइन प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की जांच कराकर एसडीएम लॉगिन से अप्रूव और रिजेक्ट किया जाये। जनपद स्तर से फीड किये जाने वाले डेटा की पाण्डुलिपि की 02 प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय में 05 नवंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करा दी जाये। बैठक में विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा निर्देशित किया कि आयोग के निर्देश के क्रम में 04 नवंबर से मतदाताओं को बीएलओ द्वारा गणना पत्रक का वितरण सुनिश्चित किया जाये। वाराणसी खण्ड स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदेय स्थलों पर प्राप्त हो रहे फार्म-18 एवं फार्म-19 की आनलाइन इन्ट्री एवं उनके सत्यापन का कार्य ससमय पूर्ण कराते हुए विधान परिषद निर्वाचक नामावली की तैयारी पूर्ण की जाये। वर्षा से हुई फसल क्षति सर्वे के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि प्लॉटवार सर्वे को राहत पोर्टल पर अपलोड कराते हुए सत्यापित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी राम अक्षय आर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सहित अन्य उपस्थित रहे।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
