Jaunpur News: एसआईआर में शिथिलता पर होगी कार्रवाई
डीएम ने गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य का किया औचक निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
उत्कृष्ट और शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य गतिशीलता के साथ संचालित है। बीएलओ द्वारा घर घर जाकर फॉर्म का वितरण एवं संग्रहण किया जा रहा है तथा उसके उपरांत प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन समयबद्ध रूप से कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां प्रगति धीमी है, वहां विशेष ध्यान देते हुए त्वरित सुधार सुनिश्चित किया जाए। मडियाहूं सभागार में निरीक्षण के दौरान के दौरान बूथवार रिकॉर्ड कीपिंग की जिलाधिकारी ने प्रशंसा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील किया है कि गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को अवश्य जमा करें। इस अवसर पर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, एईआरओ सहित अन्य उपस्थित रहे।
मेगा डिजिटाइजेशन डे पर अनुपस्थित शिक्षकों का रोका वेतन
मेगा डिजिटाइजेशन डे पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों को गति देने के दृष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ अंजली मिश्रा, रमाशंकर एवं नेहा उपस्थित मिलीं और विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य करते हुए पाई गईं। वहीं विद्यालय के अन्य कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए अनुपस्थित स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का नोटिस जारी किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दोस्त ने की थी रमाकांत की हत्या
इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर, कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया, प्राथमिक विद्यालय मीरपुर, प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी तथा प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर का भी औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। जबकि प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में शिक्षक रफत जहां नसरीन फ़ातिमा एवं अनीता उपस्थित नहीं मिलीं। अनुपस्थित तीनों शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसे शत-प्रतिशत, बिना त्रुटि, एवं शीघ्रता से पूर्ण किया जाए तथा बीएलओ को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए।


